उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल (कानपुर) के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर वीके मिश्रा के मुताबिक, ऐनिमल प्रोटीन, डेयरी, हाई सल्फर फूड्स और ग्लूटन जैसे फूड इनटेक को ट्रैक करते हुए दिक्कत वाली चीज़ों को पहचाना जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी चीज़ों को न खाने, खाना धीरे-धीरे खाने, ज़्यादा पानी पीने और प्रोबायोटिक फूड्स खाने से बदबूदार फॉर्ट्स खत्म किए जा सकते हैं।