उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बागपत (उत्तर प्रदेश) के बामनौली गांव को हवेलियों वाला गांव कहा जाता है जहां 50 से अधिक हवेलियां हैं। गांव की खास बात यह है कि यहां आने वाले लोग हवेलियों के नाम से व्यक्ति के घर का पता पूछते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, उनके पूर्वजों ने हवेलियां बनाने के लिए ईंट बनाने के लिए गांव में भट्ठियां लगाई थीं।