उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
डॉक्टर राजीव रंजन ने बच्चों में कब्ज़ को लेकर कहा है, “अगर आप बच्चों को ज़रूरत से अधिक दूध देते हैं… तो वे कॉन्स्टिपेटेड हो जाएंगे।” उन्होंने कहा, “अगर आप बच्चे को पैकेज्ड या प्रोसेस्ड फूड या मैदे के प्रोडक्ट्स देते हैं तो… कब्ज़ होने के चांसेज़ बढ़ेंगे।” बकौल डॉक्टर, बच्चे फाइबर्स व पानी की कमी से भी कब्ज़ से जूझते हैं।