उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी201 में भारत को 3-विकेट से हराकर 4 मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने 124/6 का स्कोर बनाया था और दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में जीत दर्ज की। इस साल भारत की यह दूसरी टी201 हार है और दक्षिण अफ्रीका ने उसकी लगातार 11 टी201 जीत का सिलसिला रोका।