
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

‘अराजकता का देवता’ नाम से जाना जाने वाला ऐस्टेरॉयड ‘एपोफिस’ कल (13 नवंबर) पृथ्वी के करीब से गुज़रेगा। न्यूयॉर्क (अमेरिका) की एंपायर स्टेट बिल्डिंग के आकार का यह ऐस्टेरॉयड 19,000 मील की दूरी से पृथ्वी के पास से गुज़रेगा। नासा ने पहले बताया था कि 13 अप्रैल 2029 को इसके पृथ्वी के बेहद करीब से गुज़रने की आशंका है।