उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
काफलीखान (अल्मोड़ा)। धौलादेवी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम ननौली में जहां आजकल रामलीला का मंचन जोरो पर है ।जहां रामलीला आयोजको के अनुरोध पर सोनासिलिग निवासी कृर्षिका पांडे ने अपनी शानदार कथक डांस प्रस्तुति पर दर्शकों का मन मोह लिया। कृर्षिका पांडे राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर अपनी हुनर का कौशल दिखा चुकी है । कृर्षिका पांडे की इस प्रस्तुति की लोगों ने काफी सराहना की है।
