उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
*बिना सत्यापन कराये ही गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत रहने पर पुलिस ने की कार्यवाही, सभी को सख्त हिदायत देकर तत्काल पुलिस सत्यापन करवाने के दिये गये निर्देश*
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा दिये गये निर्देशों पर जनपद पुलिस के स्तर से समय-समय पर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाता रहा है। साथ ही पुलिस के स्तर से स्थानीय जनमानस को उनके घरों पर किरायेदार के तौर पर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों तथा जनपद क्षेत्रान्तर्गत व्यवसाय या मजदूरी इत्यादि करने के उद्देश्य से आने वाले बाहरी व्यक्तियों को अनिवार्य पुलिस सत्यापन कराये जाने हेतु हिदायत की जाती रही है। थाना गुप्तकाशी पुलिस के स्तर से थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान पाया कि अधिकांश व्यक्तियों द्वारा तो हाल फिलहाल में सत्यापन कराया गया है तथा कुछेक व्यक्ति जनपद में हाल ही में सम्पन्न हुई केदारनाथ धाम यात्रा की समाप्ति के उपरान्त अपने घरों को वापस चले गये हैं। फिर भी सत्यापन अभियान के दौरान 15 व्यक्ति ऐसे पाये गये जिनके द्वारा अपना किसी प्रकार का सत्यापन नहीं कराया गया था। थाना गुप्तकाशी पुलिस के स्तर से इन 15 व्यक्तियों पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 7500 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि वे पुलिस थाने पर अपना सत्यापन करायें। चालानी कार्यवही के पश्चात इन सभी बाहरी व्यक्तियों का पुलिस के स्तर से सत्यापन किया गया।