उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के दिशा-निर्देशन में आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं के समक्ष भयमुक्त वातावरण तैयार करने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य तथा जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग अमित कुमार के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स (आई.टी.बी.पी.) के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अगस्त्यमुनि तथा कस्बा विजयनगर में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आये बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा जनता को पारदर्शी, भयमुक्त उपचुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
आयोजित हुए फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग अमित कुमार, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान सहित पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारीगण व जवान तथा थाना अगस्त्यमुनि का पुलिस बल मौजूद रहा।