उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय ग्राहकों को मीटर पर ज़ीरो के अलावा पेट्रोल-डीज़ल की डेंसिटी और जंप ट्रिक को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। अगर मीटर पर ‘0’ के बाद सीधे बड़े नंबर आएं तो इसमें छेड़छाड़ (जंप ट्रिक) की आशंका है। बकौल रिपोर्ट्स, पेट्रोल की शुद्धता डेंसिटी 730-800 kg/m3 और डीज़ल की 830-900 kg/m3 के बीच बताई जाती है।