उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर कहा है, “बांटने वाले भी यही लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं… जो लोग यह नारा लगा रहे हैं यही बांटते हैं और यही काटते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “एक मां के बच्चे कहां तक बंटेंगे? हम एक हैं और एक ही रहनेवाले हैं।”