उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘विवाह दिन में करना ठीक है या रात में?’ को लेकर बताया है, “विवाह के बारे में दिन-रात का कोई तात्पर्य नहीं है… यह स्थिर लग्न (ऐसा लग्न जिसमें विवाह टिका रहे) में किया जाता है।” उन्होंने बताया, “स्थिर लग्न रात और दिन दोनों समय आते हैं… रात में विवाह की परंपरा… मुगलों के आक्रमण से चली है।”