उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दिल्ली के समयपुर बादली में 35-वर्षीय शादीशुदा शख्स चंदन झा की हत्या के मामले में एक शख्स और उसके दो भांजों को गिरफ्तार किया गया है। चंदन की दोस्ती रीमा नामक महिला से हुई थी और रीमा के दोनों बेटों को उनका बात करना पसंद नहीं था। दोनों ने सगे मामा के साथ मिलकर चंदन की हत्या की योजना बनाई।