
उत्तराखंड डेली न्यूज़ ब्योरो

ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, घर के मंदिर में पंचदेव (गणेश, दुर्गा, सूर्य, शिव व विष्णु) स्थापित करें ताकि घर में नकारात्मकता न फैले। उनके अनुसार, एक मूर्ति के बजाय अनेक देवमूर्तियों की पूजा करें। घर में 2 शालिग्राम, 2 शिवलिंग, 3 गणेश, 2 शंख, 2 सूर्य, 3 दुर्गा की मूर्ति, काली, नटराज और 2 गोमती चक्र नहीं होना चाहिए।