उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले में एक 67-वर्षीय बुजुर्ग ने भतीजी के शादी समारोह से लौटने के बाद रविवार को नशे की हालत में कथित रूप से ‘टॉयलेट क्लीनर’ को शराब समझकर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बकौल पुलिस, घर में एक बोतल में टॉयलेट क्लीनर रखा था जिसे बुजुर्ग ने गलती से शराब समझ कर पी लिया।