उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) प्लेच इंडिया फाउंडेशन ने ‘मुगल बादशाह शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले 20,000 कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे’ कहानी की सच्चाई बताई है। एएसआई ने बताया, “सभी कारीगरों को अच्छी राशि का भुगतान हुआ था… कि उन्हें अपने पूरे जीवन में काम नहीं करना पड़ा… सभी को ताजमहल के पास ज़मीन (ताजगंज) दी गई थी… उनके वंशज आज भी… यहां हैं।”