उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज भैरव सेना संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा संजीव टांक के नेतृत्व में आक्रोशित होकर नगर निगम कार्यालय पहूँचे और अवैध मांस कटान और बुचड़खानों को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ नगर आयुक्त देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने अपनी मांग रखी की यदि एक सप्ताह में प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई तो अनशन की प्रक्रिया अपनाई जायेगी।जिलाध्यक्ष देहरादून अमरजीत सिंह ने कहा की विगत वर्षों पूर्व मांस व्यापारियों खासतौर पर मुर्गा {चिकन} व्यापारियों के लिये मापदंडों के अनुरूप मांस बेचने का नियम बनाया गया था। जिस पर कुछ समय तक प्रशासन स्तर पर सख्ती से पालन भी करवाया गया, परन्तु कुछ समय पश्चात प्रशासन की अनदेखी के कारण खुल्लेआम नियमों की अनदेखी के चलते चिकन व्यापारी बिना स्लॉटर हाउस के ही बिना चिकित्सीय परीक्षण के मांस काट कर बेच रहे हैं। जिला महासचिव अनुज तिवारी ने कहा की प्रतिबंधित होने के बावजूद पूर्ति मांस पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से क्रूरतापूर्ण तरीके से मुर्गे {चिकन} लटकाकर अथवा क्षमता से अधिक संख्या में ठूंस-ठूंस कर मानवता को तार-तार कर ला रहे पोल्ट्री फार्म कम्पनियों द्वारा हो रही है। जबकि नियमानुसार दुकानदारों को सिर्फ मांस बेचने का लाईसेंस दिया जाता है, मांस काटने का नहीं। तो किसकी सह पर मांस व्यापारी नियम विरूद्ध तरीके से बिना स्लॉटर हाउस के ही मांस काट रहे हैं।महानगर संयोजक अखिल ने कहा कि पशु क्रूरता नियमों को ताक पर रखकर, नगर पालिका तथा नगर पंचायत में कई दुकाने फड़-ठेली और खुले में घनी मलिन बस्तियों में खुली हुई है जो कि बिना पंजीकरण नियमों की अनदेखी के संचालित हो रही हैं और निकट भविष्य में भयावह महामारी को फैला सकती है।संगठन के केंद्रीय सचिव संजय पंवार ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आ रहे मांस की आड़ में गोवंश मांस की तस्करी की भी सूचनायें संगठन को प्राप्त हो रही हैं जिसको लेकर संगठन द्वारा दिसंबर माह से आशा रोड़ी तथा हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर पोंटा साहिब में पशु रक्षक नाका लगाया जाएगा।प्रदर्शन में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजीव टांक, जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह, अनुज तिवारी, अखिल, शिवा, लक्की सहित दर्ज़नों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।