उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के बीच एक समझौते के तहत 14.43 करोड़ ईएसआईसी लाभार्थियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। केंद्र सरकार ईएसआईसी और एबी-पीएमजेएवाई को जोड़ने पर काम कर रही है जिससे ईएसआईसी लाभार्थियों को 30,000 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में दूसरे और तीसरे लेवल का इलाज मुफ्त मिलेगा।