उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला ने इस अवसर पर साझा किये अपने अनुभव, बताया कि 40 साल कब बीते पता ही नहीं चल पाया*
आज दिनांक 30 नवम्बर 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त रहे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला को उनके पुलिस विभाग से अधिवर्षता सेवा पूर्ण होने पर पुलिस कार्यालय सभागार में विदाई दी गयी है। रौतेला जी मूलरूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। वर्ष 1984 में सीतापुर (उत्तर-प्रदेश) में आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, वर्ष 1990 में मुख्य आरक्षी के पद पर, 2008 में उप निरीक्षक पद पर तथा 2020 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। अपने सेवाकाल में अविभाजित उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों सहित उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार, देहरादून, चमोली एव रुद्रप्रयाग में अपनी सेवायें दी गयी हैं। पुलिस विभाग में कुल 40 वर्ष, 01 माह, 28 दिन की दीर्घकालिक सेवा के उपरान्त आज दिनांक 30.11.2024 को पुलिस विभाग से सकुशल अधिवर्षता सेवानिवृत्त हुए हैं। सम्पूर्ण पुलिस परिवार इनके सदा सुखी, समृद्ध एवं दीर्घायु होने की कामना करता है।
पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित हुए विदाई समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला जी के कार्य एवं उनके साथ के अनुभव साझा किये गये। स्वयं निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि विभाग में आने के उपरान्त कर्तव्य निर्वहन करते हुए 40 वर्ष कब बीत गये पता ही नहीं चल पाया। उनके द्वारा बताया गया कि उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन सहयोगियों एवं अधीनस्थों के साथ के चलते पूर्ण हो पाता है। पुलिस का कार्य व्यक्तिगत न होकर सामूहिक होता है, क्योंकि हम लोग पुलिस बल के रूप में कार्य करते हैं।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अमित कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस विभाग में सेवा में आने पर सेवानिवृत्ति का समय अवश्य आता है। उन्होने पहले भी रौतेला जी के साथ कार्य किया है तथा उनकी कार्यकुशलता एवं आम जनमानस के साथ उनका व्यवहार अनुकरणीय है। उन्होने श्री रौतेला जी को उनके आगे के सुखमय जीवन की शुभकामनायें प्रेषित की गयी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने जा रहे निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये प्रशस्ति पत्र तथा मोमेन्टो भेंट किये गये।विदाई अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग अमित कुमार, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, वाचक पुलिस अधीक्षक सुरेश बलूनी, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती, आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित जनपद के सभी थाना चौकियों व पुलिस कार्यालय का स्टाफ तथा सेवानिवृत्त होने जा रहे निरीक्षक के परिजन उपस्थित रहे।