उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर मालदेवता मार्ग पर पम्प हाउस के समीप प्राकृतिक जलस्रोत के आसपास पहाड़ी जंगल में स्वच्छता अभियान में लगभग 100 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया।पर्यावरण गतिविधि के पर्यावरण प्रहरियों द्वारा गतिविधि के महानगर संयोजक डॉ भवतोष शर्मा के नेतृत्व में रायपुर मालदेवता मार्ग पर पम्प हाउस के ऊपर जंगल में प्राकृतिक जलस्रोत के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 100 किलोग्राम से अधिक विभिन्न प्रकार का प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया।उक्त स्थान पर ये देखा गया कि लोग जंगल में पिकनिक आदि के बाद सारा कचरा वहीं जल स्रोत के समीप छोड़कर चले जाते हैं जिससे प्लास्टिक कचरा जंगल में फैल जाता है और जल स्रोत को दूषित कर देता है।डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि जलस्रोत संरक्षण कार्य में सभी के सहयोग से प्राकृतिक जल स्रोतों के आसपास हर रविवार को स्वच्छता कार्य किया जा रहा है। जिससे विभिन्न प्रकार का प्लास्टिक कचरा जल स्रोतों में जाने से रोका जा रहा है साथ ही साथ प्लास्टिक कचरे को हटाये जाने से जल स्रोत के आसपास वर्षा होने पर भूजल रिचार्ज की सम्भावनायें बढ़ती हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि दून घाटी के जल स्रोतों का संरक्षण बहुत जरूरी है जिससे भविष्य की जल समस्याओं का हल निकलेगा। डॉ भवतोष ने कहा कि हमको नदियों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित स्वच्छता कार्यक्रम जारी रखने होंगे और आम जन मानस को इससे जोड़ना होगा।इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी कल्याण सिंह प्रजापति ने कहा कि हमको अपने स्वभाव में पर्यावरण संरक्षण को अपनाना होगा। प्रहरी जयवीर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण है तथा इस दिशा में युवाओं की सहभागिता बढ़ानी होगी ।शिक्षक एवं पर्यावरण प्रहरी श्री वीरेंद्र बेलबाल ने कहा कि आम जनमानस की सहभागिता पर्यावरण संरक्षण में बहुत महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि के महानगर संयोजक के डॉ भवतोष शर्मा, वीरेंद्र बेलवाल, बॉबी सिंह, दीक्षित पंवार, नैतिक, नकुल प्रसाद, जयवीर, कल्याण सिंह प्रजापति, टॉय फाउंडेशन के प्रभात नेगी, सौरभ सिंह मल्ली, कुलदीप भट्ट, अंकित रमोला सहित 15 लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग कर लगभग 100 किलो ग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र किया तथा नगर निगम के वाहन तक पहुंचाया