उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के अनुसार, दिल्ली में पिछले 3-दिन में एक्यूआई में सुधार हुआ है। सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 273 था जबकि चांदनी चौक का एक्यूआई 186 था। आईआईटीएम पुणे के सीनियर साइंटिस्ट ने बताया, “ट्रैफिक को सीमित कर ऐसा हो पाया।” गौरतलब है, वहां दिनभर भारी वाहन और निजी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं है।