उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बागेश्वर धाम (एमपी) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। भरे मंच से पंजाब के कट्टरपंथी सिख बरजिंदर परवाना ने यह धमकी दी है। सामने आए वीडियो में बरजिंदर परवाना खुलेआम बाबा बागेश्वर को धमकी देते हुए कहता दिखा, “बागेश्वर वाले बाबा नोट कर लेना, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।