उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
स्मार्टफोन में वायरस होने पर आमतौर पर डिवाइस धीमा होना, अचानक पॉप-अप विज्ञापन दिखना, डेटा की अधिक खपत, अनचाहे ऐप्स का दिखना और बैटरी तेज़ी से खत्म होने जैसी दिक्कतें होती हैं। स्मार्टफोन से वायरस हटाने के लिए यूज़र्स ऐंटी-वायरस ऐप का उपयोग करें, संदिग्ध ऐप्स को हटाएं और सभी ऐप्स का कैश व अनावश्यक डेटा क्लियर करें।