
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

बरेली (यूपी) में गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलते हुए कार के पुल से गिरने पर 3 लोगों की मौत हो गई थी। गूगल मैप्स उपग्रह छवियों, ट्रैफिक सेंसर, LiDAR-आधारित कैमरा मैपिंग और उपयोगकर्ताओं से मिले डेटा पर निर्भर करते हैं जिनमें गलती होने या डेटा अपडेट न होने पर त्रुटियां होती हैं। इसके इस्तेमाल में सावधानी ज़रूरी है।