उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बरेली (यूपी) में एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी का पड़ोसी दोस्त से सौदा किए जाने का मामला सामने आया है। ‘अमर उजाला’ ने पीड़िता के हवाले से लिखा कि पड़ोसी ने घर में घुसकर ज़बरदस्ती करने की कोशिश की और जब उसने पति को बताया तो उसने कहा कि पड़ोसी के मुझपर रुपए उधार हैं और वह जैसा कहे करो।