
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

गुजरात पुलिस ने सूरत में मेडिकल की फर्जी डिग्रियां देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह 8वीं पास लोगों को भी मेडिकल की डिग्रियां देता था और हर एक से ₹70,000 चार्ज करता था। गिरोह के पास 1,200 फर्जी डिग्रियों का डेटाबेस था। पुलिस ने इस गिरोह से डिग्रियां खरीदने वाले 14 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है।