उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बड़वानी (एमपी) में बीते दिनों एक स्कूल में घुसे चोर बड़ी चोरी करने में विफल रहे और गैस चूल्हा, सिलिंडर, 10 सीलिंग फैन व दीवार घड़ी चुरा ले गए। एक कमरे का ताला नहीं तोड़ पाने पर चोरों ने दरवाज़े पर ‘नाकाम मिशन, ताला मज़बूत है’ लिख दिया। वहीं, एक क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड पर चोरों ने ‘हम फिर आएंगे’ लिखा।