उत्तराखंड डेली न्यूज़; ब्योरो
मेडलाइनप्लस के अनुसार, हड्डियों, मांसपेशियों और जोड़ों में होने वाले बदलावों से उम्र बढ़ने के साथ लोगों की लंबाई कम होती जाती है। आमतौर पर 40 साल की उम्र के बाद हर 10 साल में लंबाई आधा इंच घटती है। कशेरुकाओं के बीच की जगह कम होने और उम्र के साथ पैरों के चपटा होने से भी लंबाई घटती है।