उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कॉन्गो में एक रहस्यमयी बीमारी से 140 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। नैशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टिट्यूट के महानिदेशक डायडोने एमवाम्बा ने कहा, “पता नहीं हम वायरस से होने वाली बीमारी से निपट रहे हैं या बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी से।” डब्ल्यूएचओ ने विशेषज्ञों की टीम कॉन्गो भेजी है।