उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट और कोलंबिया यूनिवर्सिटी की नई रिसर्च के अनुसार, हृदय के पास एक मिनी ब्रेन होता है जो हृदय की धड़कनों को कंट्रोल करता है। अनुसंधानकर्ताओं को हृदय में कई तरह के न्यूरॉन मिले जिनके अलग-अलग काम होते हैं। यह अनुसंधान ज़ेब्राफिश पर किया गया जिसका हार्ट रेट ह्यूमन हार्ट रेट और ओवरऑल कार्डियक फंक्शन से काफी मिलता-जुलता है।