उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
15+5+5 फॉर्मूले के तहत सरकारी स्कीम पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) में 15-साल तक निवेश करना है और फिर इसे 2 बार में और 5-5 साल के लिए बढ़ाना है। मान लीजिए, अधिकतम सालाना निवेश ₹1,50,000 और 7.1% सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज़ से 15 साल बाद मैच्योरिटी ₹40,68,209 होगी और 5-5 साल बढ़ाने पर यह राशि ₹1.03 करोड़ हो जाएगी।