उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
सोमवार को लॉन्च हुई ‘एलआईसी बीमा सखी योजना’ में अप्लाई करने के लिए महिलाओं को वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना होगा। ‘क्लिक हियर फॉर बीमा सखी’ विकल्प चुनने के बाद मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी और कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट करना होगा। डॉक्यूमेंट में आयु प्रमाण व निवास प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी।