उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
स्टार एयर 1 जनवरी 2025 से हैदराबाद और लखनऊ से झारसुगुड़ा (ओडिशा) और रायपुर (छत्तीसगढ़) के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगा। एयरलाइन के मुताबिक, इन शहरों में विस्तार से एयरलाइन द्वारा संचालित डेस्टीनेशन्स की कुल संख्या 24 हो गई है। स्टार एयर की सीईओ सिमरन सिंह तिवाना के मुकाबिक, इन उड़ानों का मकसद यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है।