उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) अलग-अलग देशों के बुलियन संगठन के साथ मिलकर सोने का स्पॉट प्राइस (हाज़िर भाव) तय करती है। इंडिया बुलियन असोसिएशन मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की वायदा कीमतों पर वैट, लेवी व लागत जोड़कर हाज़िर भाव घोषित करता है। गोल्ड डिमांड, सप्लाई और ग्लोबल मार्केट में महंगाई को ध्यान में रखकर एमसीएक्स पर सोने की कीमत तय होती है।