पंजाब के फुमन सिंह कौरा नामक शख्स गाजर की खेती कर साल में ₹1 करोड़ कमा रहे हैं। फुमन विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा था। फुमन ने 4.5 एकड़ ज़मीन पर खेती शुरू की थी और आज वह 80 एकड़ ज़मीन पर गाजर की खेती करते हैं।