उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देवास (एमपी) में बुधवार को एक किसान अपनी पत्नी व 3 बच्चों संग एसडीएम कार्यालय के मेन गेट से एसडीएम कक्ष तक घुटनों के बल चलकर पहुंचा। किसान ने एसडीएम से शिकायत की कि पड़ोसी के रास्ता रोकने से वह खेत से अपनी फसल नहीं ले पा रहा और पैसों की तंगी के चलते परिवार कोर्ट केस नहीं लड़ सकता।