उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दिल्ली पुलिस ने बेटे की देखभाल के लिए ज़मानत पर बाहर आने के बाद 17-वर्षों से फरार एक महिला को हाल ही में गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, महिला को 2007 में किशोर को रेप के लिए उकसाने को लेकर 7-साल की सज़ा हुई थी व ज़मानत पर छूटने के बाद उसने दूसरी शादी कर ली और 6-बार ठिकाना बदला।