उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रयागराज में महाकुंभ के शुभारंभ के लिए कुंभ कलश का तिलक कर उसका कुंभाभिषेक किया। तीर्थ पुरोहित आचार्य दीपू मिश्रा ने बताया है कि कुंभ कलश 8 धातुओं से बना है और रत्नजड़ित है। इस कलश में आम का पत्ता, नारियल, गऊशाला व तीर्थस्थलों की मिट्टी, गंगाजल, पंचरत्न, सुपारी और हल्दी रखी गई थी।