उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा है, “हमारे कांग्रेस के साथियों को एक शब्द बहुत प्रिय है। मैं आज उस शब्द का उपयोग करना चाहता हूं, जिसके बिना वो जी नहीं सकते… वो शब्द है ‘जुमला’।” उन्होंने कहा, “हिन्दुस्तान में अगर सबसे बड़ा जुमला कोई था… वो चार-चार पीढ़ी ने चलाया, वो जुमला था ‘गरीबी हटाओ’।