
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

एचसीजी कैंसर सेंटर की डॉक्टर शिल्पी अग्रवाल के मुताबिक, ज़्यादा गर्म चाय-कॉफी पीने से मुंह और ग्रासनली में कैंसर हो सकता है। उन्होंने कहा, “हाई टेंपरेचर हमारी कोशिकाओं के विभाजित होने और खुद को रिपेयर करने के तरीके… को प्रभावित करता है।” इंटरनैशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने 65°C से अधिक तापमान के पेय पदार्थों को कैंसर कारक माना है।