उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
गुजरात में एक शख्स को उसके 12 रिश्तेदारों के साथ शादी से कुछ घंटे पहले जेल जाना पड़ा। दरअसल, दूल्हा और बाकी लोग शादी से पहले की रस्मों के तहत जुआ खेल रहे थे और अधिकारियों ने वहां से ₹76,720 नकद, ताश के पांच डेक और ₹1.32 लाख के 12 मोबाइल फोन ज़ब्त किए। बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई।