उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
आजकल की सर्द रात होने से पहले कहीं सफर करने वाले वाहन चालक ठण्ड से बचने के नाम पर शराब का सेवन कर वाहन संचालन तो नहीं कर रहे, जिससे कि न केवल उनको बल्कि राह चल रहे अन्य वाहन चालकों व उनके साथ चल रहे साथियों को किसी प्रकार का नुकसान न हो इससे बचाने के लिए श्री मनोज नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग व श्री श्याम लाल यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान सुखद व संतोषजनक स्थिति यह रही कि कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन संचालन नहीं पाया गया। परन्तु कुछ ऐसे भी थे, जिनको लग रहा होगा कि क्या ही जाता है, क्यों न खतरनाक ढंग से वाहन चलायें यानि रैश ड्राइविंग करें, अब तक ऐसे 02 वाहन चालकों को सबक सिखाते हुए इनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। पुलिस के स्तर से वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी है तथा याद दिलाया गया कि घर पर कोई और भी हैं जो कि आपका इन्तजार कर रहे हैं। जनपद पुलिस का इस प्रकार से चैकिंग अभियान निरन्तर जारी है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा।