उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मनीकंट्रोल ने बताया है कि 31 दिसंबर से पहले 5 ज़रूरी आर्थिक कामों को निपटा लेना चाहिए। इनमें ‘पोर्टफोलियो की रीबैलेंसिंग’ (अलग-अलग असेट क्लास में निवेश को संतुलित करना) ‘टैक्स प्लानिंग’, ‘2025 के लिए निवेश की योजना’ (जनवरी से शुरू कर सकते हैं अतिरिक्त निवेश), ‘बिलेटेड रिटर्न फाइलिंग’ (31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं) और ‘इंश्योरेंस प्लानिंग’ शामिल हैं।