उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नैनीताल घूमने गईं 2 युवतियों को एक स्थानीय महिला ने कचरा डस्टबिन में फेंकने को कहा जिसके बाद वे उससे लड़ने लगीं। वीडियो में युवतियों कह रही हैं कि ‘माइंड योर ओन बिज़नेस’ जिस पर महिला ने कहा, “आप ध्यान दें, जगह को साफ रखना आपकी (पर्यटकों) ज़िम्मेदारी है।” उनकी बहसबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।