उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सपा के विधायक इकबाल महमूद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर को लेकर कहा है, “मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) आप भ्रमित न हों। मंदिर आज भी वैसा ही है जैसा पहले था।” उन्होंने कहा, “मंदिर में 2006 तक पूजा हुई है। मंदिर की एक ईंट तक लोगों ने नहीं छुई।”