उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के मद्देनज़र चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने के लिए पहली बार हवा में ‘टीथर्ड ड्रोन’ तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ‘टीथर्ड ड्रोन’ में हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की अद्भुत क्षमता है और अभी एक ‘टीथर्ड ड्रोन’ तैनात किया गया है व मेला शुरू होने तक 5-6 ‘टीथर्ड ड्रोन’ तैनात किए जाएंगे।