उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सीएसएमटी-कल्याण फास्ट एसी लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में घुसे एक नग्न शख्स का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिलाएं नग्न शख्स को देखकर चीखती-चिल्लाती दिख रही हैं। इसके बाद एक टिकट कलेक्टर ने शख्स को धक्के देकर डिब्बे से बाहर निकाला। घटना के बाद एक महिला यात्री ने कहा, “महिला डिब्बों में आरपीएफ कॉन्स्टेबलों की तैनाती की जाए।”