उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ वी0सी0 के माध्यम से जुड़कर साइबर ठगी के प्रकरणों, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी प्रभारियों को साइबर अपराध के प्रति पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के विजन के बारे में बताते हुए थानों पर पंजीकृत साइबर ठगी के लम्बित अभियोगों पर सार्थक कार्यवाही किये जाने, विवेचनात्मक कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त थानों पर लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्र, सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। सभी प्रभारियों को प्रचलित अभियानों में सार्थक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बढ़ती ठंड के दृष्टिगत स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।