उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
लगातार की जा रही चेकिंग का हो रहा है असर, शराब पीकर वाहन संचालन करते हुए कोई भी नहीं पाया गया, ओवर लोडिंग करते हुए वाहन का संचालन कर रहे एक चालक तथा रैश ड्राइविंग कर रहे एक चालक के विरुद्ध की गयी चालानी कार्यवाही यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग श्याम लाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में जनपद पुलिस के स्तर से जनपद मुख्यालय में चौकी जवाड़ी पर देर सांयकाल को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। सर्दी बढ़ने के साथ ही सांयकाल वाहन संचालन करने वाले कतिपय वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन संचालन किये जाने की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे कृत्य से न केवल सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है बल्कि ऐसे लोग भी काल के गाल में चले जाते हैं, जिनकी कि कोई गलती नहीं रहती। हालांकि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में वाहन संचालन करते हुए नहीं पाया गया है। परन्तु कुछेक वाहन चालकों के स्तर से क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर वाहन संचालन किया जा रहा है या खतरनाक तरीके से वाहन संचालन किया जा रहा है, ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। जनपद पुलिस की सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपना सफर करें।