उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
यूट्यूब कंटेंट पर ₹8 लाख खर्च कर एक भी रुपए की कमाई न होने का दावा करने वालीं यूट्यूबर नलिनी उनगर ने इस नाकामी से मिली 5 सीख बताई हैं। उन्होंने कहा, “शुरू में ही फैन्सी सेटअप न लें, महंगे उपकरण न खरीदें, चैनल को प्रमोट न करें… खुद से बढ़ने दें और एडिटर हायर करने की जगह बेसिक एडिटिंग सीखें।”