उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को लेकर गठित 39-सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष 71-वर्षीय पीपी चौधरी राजस्थान के पाली से सांसद हैं। बीएससी व एलएलबी की पढ़ाई कर चुके चौधरी ने 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था। वर्तमान में संसद की वित्त संबंधी समिति के सदस्य चौधरी 2016-2019 तक केंद्र में कानून व न्याय राज्यमंत्री थे।